निष्क्रिय परिक्षेत्राधिकारी के हाथों एतमानगर वन परिक्षेत्र की कमान, डीएफओ द्वारा दूसरे परिक्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारियों के माध्यम से कराए गए कार्यवाही में खुली पोल
RN NEWS CHHATTISGARH
@- सर्च वारंट जारी कर कराई गई कार्यवाही.
@- भारी मात्रा में इमारती लकड़ी जब्ती सहित वन तस्कर पर गिरी गाज.
@- कार्यवाही से अन्य वन तस्करों में मचा हड़कंप.
कोरबा(कटघोरा):- वनमंडल कटघोरा के एतमानगर परिक्षेत्र का कमान निष्क्रिय परिक्षेत्राधिकारी के हाथों में सौपें जाने का नतीजतन यह हुआ कि वन तस्करों के पौ बारह हो गए और बेशकीमती इमारती पेड़ों की अवैध अंधाधुन कटाई जोरों पर हो चली।लेकिन कटघोरा वनमंडलाधिकारी द्वारा दूसरे परिक्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम गठित कर और सर्च वारंट जारी कर कराए गए कार्यवाही से वन परिक्षेत्राधिकारी सहित फिल्ड कर्मचारियों की पोल खुलकर रह गई।जहाँ भारी मात्रा में इमारती लकड़ी जब्त करने के साथ वन तस्कर भी विभागीय हत्थे चढ़ा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वनमंडलाधिकारी शमा फारुकी को एतमानगर वन परिक्षेत्र में इमारती लकड़ियों की तस्करी के शिकायत लगातार मिल रही थी।जहां उनके द्वारा दूसरे परिक्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम गठित कर और उन्हें सर्च वारंट जारी कर दबिश कार्यवाही के निर्देश दिए गए।गठित टीम द्वारा एतमानगर के माचाडोली में तीजू यादव नामक ग्रामीण के घर पर दबिश दी गई।जहां से साल सहित अन्य प्रजाति के लगभग 1.01 घन मीटर इमारती लकड़ी के साथ 200 नग साल चिरान (पल्ला) जब्त किया गया।इसके साथ ही ग्रामीण तीजू यादव को विभागीय हिरासत में ले लिया गया।उक्त कार्यवाही से वन तस्करों में हड़कम मच गया है।इस विषय पर जो जानकारी हासिल हुई है उसके मुताबित एतमानगर परिक्षेत्र के अधिकारी के निष्क्रियतापन के कारण फिल्ड के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से जंगलों में इमारती पेड़ों की कटाई कर और फर्नीचर तैयार कर बेचा जाता था।इसके साथ ही उक्त परिक्षेत्र में अवैध मुरुम उत्खनन का कार्य भी विभागीय संरक्षण में जोरशोर से जारी है जिस पर भी संज्ञान लेकर कार्यवाही की रूपरेखा तैयार की जा रही है।फिलहाल डीएफओ द्वारा सर्च वारंट जारी कर कराए गए इस कार्यवाही से वन तस्करों के हौसले पस्त हुए है।लेकिन जानकारों का कहना है कि माचाडोली क्षेत्र में इसी तरह और भी मकानों में दबिश दी गई तो कई घरों से अवैध इमारती चिरान लकड़ी सहित फर्नीचर सामान मिलेंगे।
RN NEWS से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें