ग्राम पंचायत पकारिया में सेनेटाइजर छिड़काव कर बांटे 1000 नग फेस
rnnewscg
बरपाली: ग्राम पंचायत पकारिया में पंचायत के माध्यम में कोरोनो संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे ग्राम में आवश्यक स्थानों पर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया। इस दौरान पंचायत ने 1000 नागों को भी ग्रामीणों से जोड़ा गया। ग्राम सरपंच वेदप्रकाश कंवर ने सभी ग्रामवासियों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोनो संक्रमण चक्र को तोड़कर ही हम इस महामारी से विजय पा सकते हैं। उन्होंने आवश्यक उपकरणों की पूर्ति के लिए ग्रामीणों को विश्वास दिलाया है। वितरण वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए उपसरपंच रमेश पटेल, सचिव हरिप्रसाद पटेल, लाल गोस्वामी, सदबदन पटेल, दिनेश चौहान, जीत कंवर, इंपी, अविनाश, दादू, देवचरण आदि मौजूद रहे।