लॉकडाउन में बड़ी राहत, भूपेश सरकार तीसरे महीने का भी राशन देगी मुफ्त, केंद्र से छह महीने का राशन मुफ्त देने की मांग
rnnewscg
रायपुर। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन छत्तीसगढ़ में मार्च से ही 2 महीने का राशन मुफ्त देने की पहल कर दी गई थी, और अब तीसरे माह का भी राशन कार्डधारियों को मुफ्त दिया जा रहा है. इसके अलावा केंद्र सरकार से लोगों को छह महीने तक मुफ्त राशन देने की मांग की गई है. इसबात की जानकारी खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने दी.
अंबिकापुर स्थित अपने निवास में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कोविड-19 से लड़ने में छत्तीसगढ़ सरकार की भूमिका को लेकर पत्रकारों से चर्चा की, इस दौरान खाद्य मंत्री ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में लगभग 56 लाख बीपीएल और 9 लाख एपीएल कार्डधारक हैं. कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में 65 लाख कार्डधारक है, जिससे छत्तीसगढ़ के लगभग ढाई करोड़ लोगों की भोजन की व्यवस्था की जाती है. यही नहीं जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी खाद्य सामग्री दी जा रही है.
मंत्री ने लॉकडाउन के दौरान खाद्य विभाग द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि 300 राहत शिविर बनाए गए हैं, जिनमें अन्य राज्यों से आने वाले वह छत्तीसगढ़ राज्य के लोगों को लगातार भोजन कराया जा रहा है. शराब दुकान खुलने के सवाल पर खाद्य मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि शराब की कीमतों में इजाफा किया गया है, इस पर भी लोग शराब ले रहे है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तो केंद्र सरकार की आदेश का पालन कर रही है.
RN NEWS से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर लाइक करे ट्विटर फॉलो करें