संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान थाना सरसीवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई चार पहिया वाहन मैं अवैध रूप से गुड़ाखू और सफाईअखु परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार
rnnewscg
थाना सरसीवा दिनांक 09/05/2020
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अधिकारी बलौदाबाजार श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजया बलौदासरार श्रीमती निवेदिता पाल और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अधिकारी बिलाईगढ़ श्री संजय तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सरसीवा श्री आर के सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 09.05.2020 तक संपूर्ण लाख। पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सिल्वर कलर का डस्टर वाहन क्रमांक सीजी 13 डब्लू 6252 के डिक्की में भारी मात्रा में गुड़ाखू और रंगाखु युक्त गुटखा भरकर सरायपाली रोड ओर जा रहे हैं कि मौका घटना स्थल पहुंचकर उक्त वाहन को रोककर वाहन में सवार मुकेश अग्रवाल और मयंक अग्रवाल को पूछताछ के लिए अपने वाहन पर के डिक्की के अंदर 07 नग प्लास्टिक पैकेट में तोता छाप गुड़ाखू कुल 500 नग प्रत्येक में 250 ग्राम भरा हुआ और एक बोरी के अंदर 100 पैकेट ब्लैक ल बल तंबाखू, दो प्लास्टिक बोरी के अंदर 100 पैक राजश्री पान मसाले भरे हुए को अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी 1.मुकेश अग्रवाल पिता राधेश्याम अग्रवाल उम्र 34 वर्ष साकिन मोड़पट थाना सरसीवा 2. मय अग्रवाल पिता प्रेमचंद अग्रवाल उम्र 30 वर्ष साकिन सरसीवा थाना सरसीवा के खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन कर अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 183/2020 धारा 188 भाटी द वि। रजिस्टर्ड कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक नव शुक्ला, आरक्षक मुकेश रात्रे, सत्यप्रकाश खरे प्रमोद साहू का विशेष योगदान रहा है।
आर एन समाचार से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें