कोरोना महामारी एसी आई है की दुनिया के लोगों को साफ सफाई की एसी ग्यान दे रही है व सोशल डिस्टेनशन का पालन करना भी सीखा जा रहा है।
आर.एन. न्यूज चैनल
28/05/20
बिलाईगढ प्रभारी
सुनील कुमार पुरैना
लोगों में यह बिमारी भव्याह स्थिति पैदा कर रही है जिससे लोग एक दुसरे से निश्चित दुरी बनाए रखने मेँ ना तो भुल कर रहे हैं व सोशल डिस्टेनशन का पालन करने व दुसरे लोगों को इस समस्या के निदान व पालन करने की सलाह देते हैं नजर आ रहे
बिलाईगढ -भटगाव इस कोरोनावायरस महामारी से जहां लोगों मे दहशत व्याप्त हैं इस कठिन परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने लोकडाउन की सख्ती से पालन करने की व सोशल डिस्टेनशन बना कर रखने की लोगों से अपील की है जिसे लोग इस कठिन परिस्थितियों से निजात पाने के लिए सरकार की अपील को पूर्ण रूप से पालन करने व दुसरे को भी इस परिस्थिति को देखते हुए इसका पालन कराती नजर आ रही है। जहां छत्तीसगढ़ की इस बिमारी से अलग-अलग लोगों की एक चार्ट की बात करे तो यह संख्या लगभग 292 के पार चली गई है जिससे लोग एक दुसरे से निश्चित दुरी बनाए रखने की बहुत कोशिश कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा लोकदाउंट की अवधि मे शिम्मिको की घर वापसी पर पूर्ण रूप से ध्यान दिया जा रहा है और कारण यही है कि यह संक्रमण प्रवासी सोस्टमिक मे पोजिटिव आ रहा है। लेकिन स्कीमिको को इस संक्रमण की वजह मानते हुए यह बेफजुल की बाते है।
होशियार मजदूरों की समस्या शायद मजदूर ही बता सकता है या शायद भगवान।
ये लोग अपनी जिवन यापन करने के लिए अपने गांव को छोडकर दुसरे देश पलायन कर अपनी जिवन यापन करते हैं
वहीं केंद्र सरकार द्वारा इन मजदूरो को अपने घर में वापस लाने के लिए अनेकों व्यवस्था की है और जो अपने गांव आ चुके है उन्हें 14 दिन के लिए कोरंटाईन केंद्र में भी रखा गया है व गांव के सरपंच व पंच गण ने उनकी रहन-सहन व्यवस्था की है
RN NEWS CHHATTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर लाइक करें टि्वटर फॉन्ट करें