RN NEWS CHHATTISHGARH
29/05/20
महासमुंद जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव केश पाए
महासमुंद. जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव केश पाए जाने के बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया है. जानकारी के अनुसार बसना ब्लॉक के संतपाली गाँव में पहला केश पाया गया है. जो कि कोरोंटाइन सेंटर में था. जहाँ से 18 मई को मजदूरों का सेम्पल जाँच के लिए एम्स भेजा गया था.
आज एम्स की जांच रिपोर्ट में एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद कोरोंटाइन सेंटर के तीन किलोमीटर के दायरे को किया गया कंटेंमेन जोन घोषित किया गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के टीम संतपाली पहुंची.
बताया जा रहा है कि आज ही 14 दिन का कोरेंटाइन अवधि पूरा करने के बाद मजूदर अपने घर पहुंचा था, जिसे अब माना कोविड-19 अस्पताल भेजकेर मजदूर के परिजनों को कोरेंटाइन किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम मजदूर का डेटा खंगाल रही है, महाराष्ट्र से लौटे 15 मजदूरों को गांव के स्कूल में कोरेंटाइन किया गया था जो कि सरायपाली विधायक किश्मतलाल नंद का गृह ग्राम है
RN NEWS CHHATTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर लाइक करें टि्वटर पर फॉलो करें.