ग्राम बड़ मार से राम पुर मार्ग मे एक अंजान व्यक्ति का मोटर साईकल तूफान मे दर्द नाक मौत हो गया है
RN NEWS CHHATTISGRH
30/05/2020
मामला करतला थाना के ग्राम पंचायत बडमार से आगे चाकाघाट सिरपिटी गढ़ा में मृत अवस्था मे मिली शव जो कि जोगड़ा निवासी श्यामलाल चौहान पिता दुलार सिंह की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।
प्रथम दृष्टि से यह से यह समझ आ रहा है कि यह ब्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चला रही थी, जो उस गाड़ी अनियंत्रित होकर संभाल नहीं पाना व बीती रात्रि बारिश के कारण उसमे डूबने से मौत हुवा माना जा रहा है, अभी करतला पुलिस उनके घर के लिए सदस्य को इतला कर दिया गया है व आगे की कार्यवाही की जा रही है फील हाल मौके पर करतला पुलिस मौजूद है।
RN NEWS से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें