रेप पीड़िता को न्याय दिलाने पहुंचे दिनेश चतुर्वेदी जी और भीम रेजीमेंट जांजगीर इकाई
RN NEWS CHHATTISGRH
10/06/2020
बलात्कार में अपराध पंजीबध होने के बाद भी चलान नही पेश किया गया जिससे आरोपियों के द्वारा पीड़ित लड़की का दबाव पूर्वक बयान परिवर्तन कर पीड़ित के खिलाफ ही आरोपियों के रूप में सलूक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने पहुंचे दिनेश चतुर्वेदी जी और भीम रेजीमेंट जांजगीर इकाई
जांजगीर – SC समाज की एस.सी. रेप पीड़िता इंसाफ के लिए एक महीने से थानों के चक्कर लगा रही है, बलात्कार करने वाला आरोपी पैसा और धनबल और प्रशासन की सुस्त रवैया के चलते उन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, पीड़िता ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी जी से संपर्क किया और अपनी आपबीती बताई जिस पर प्रदेश अध्यक्ष जी ने-चांपा पहुंचकर * एडिशनल एसपी *, से मामले की जांच में तेजी लाने की बात कही और कारवाही नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दिया
और रेप पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया
इस केश में बड़े अधिकारियों के नाम का भी शामिल हो सकता है
अन्याय और शोषण के हर छोर तक भी रसेमेंट छत्तीसगढ़
RN NEWS से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए फ़ेसबुक पर लाइक करें टि्वटर फ़्लॉप करें